Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

किसानों के लिए कृषि यंत्रों पर अनुदान, आवेदन 21 जनवरी तक


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

कृषि यंत्र खरीदने वाले किसानों को अब अनुदान का लाभ मिलेगा। इसके लिए विभाग ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक किसान 21 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

उप कृषि निदेशक योगेंद्र कुमार ने बताया कि यह सुविधा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन और इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ रेजिड्यू योजनाओं के तहत दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले भी पोर्टल खोला गया था, लेकिन कुछ यंत्रों के लिए आवेदन अभी तक नहीं हुए थे। इसलिए किसानों के लिए इसे पुनः सक्रिय किया गया है।

किसान विभाग की वेबसाइट agridarshan.up.gov.in पर जाकर अपने लिए यंत्र पंजीकरण और आवेदन कर सकते हैं।