HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के अंतर्गत जारी की गई प्रारंभिक मतदाता सूची में अब मतदाता घर बैठे अपना नाम देख सकते हैं। इसके लिए निर्वाचन आयोग की वेबसाइट और पोर्टल पर ईपीआईसी नंबर डालने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
यदि पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान किसी मतदाता का नाम सूची से हट गया है, तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। नाम जोड़ने, संशोधन या आपत्ति दर्ज कराने के लिए 6 फरवरी तक का समय निर्धारित किया गया है। इस अवधि में मतदाता फॉर्म-6 या फॉर्म-8 भरकर अपने बीएलओ को जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों का निस्तारण 27 फरवरी तक किया जाएगा और 6 मार्च को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी 2026 को आधार मानते हुए जिले में एसआईआर के तहत ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 11,56,699 मतदाता दर्ज थे, जिनमें से लगभग 7,71,709 मतदाताओं के विवरण ही डिजिटल रूप में अपडेट हो सके। वहीं, करीब 1,27,087 मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पाई।
इसके अलावा जिले में लगभग 22.30 प्रतिशत, यानी 2,57,903 मतदाताओं को अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत, दोहराव अथवा अन्य कारणों की श्रेणी में रखा गया है।
एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि मतदाता सूची में नाम खोजने और आवेदन करने के लिए ऑनलाइन सुविधा दी गई है। मतदाता चाहें तो इंटरनेट के माध्यम से भी फॉर्म-6 भर सकते हैं।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin