HALCHAL INDIA NEWS
सिंभावली। दरियापुर गांव की बबिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि एक महिला ने उनके समूह के 2.20 लाख रुपये हड़प लिए हैं। बबिता और अन्य महिलाएं “लक्ष्मी” नामक समूह के जरिए गांव की महिलाओं को ब्लॉक और सरकारी ऋण दिलाने का काम करती हैं।
शिकायत में बताया गया है कि पिछले दो साल से समूह के लेन-देन का रिकॉर्ड आरोपी महिला ही रखती थी। जब समूह की अन्य कार्यकर्ताओं ने हिसाब मांगा, तो महिला हमेशा कोई न कोई बहाना बनाती रही। सितंबर में सख्ती से जांच करने पर 2.20 लाख रुपये की गड़बड़ी सामने आई।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने कहा कि रकम बैंक खाते में है, लेकिन बैंक में भी पैसे नहीं मिले। इसके बाद महिला अपने मायके चली गई। जब पैसे मांगने पर विरोध किया गया, तो उनके पति और ससुराल पक्ष के लोग अभद्रता करने लगे।
थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जांच पूरी होने पर कार्रवाई की जाएगी।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin