HALCHAL INDIA NEWS
हाफिजपुर। थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जिस पर नाबालिग से दुष्कर्म करने और उसे ब्लैकमेल करने का आरोप है। आरोपी ने नहाते समय नाबालिग का वीडियो बना लिया था और उसके परिवार को वायरल करने की धमकी दी।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि घटना के समय पीड़ित परिवार गाजियाबाद में किराए के मकान में रह रहा था। आरोपी गौरव उसी मकान में ऊपर के कमरे में रहता था। छह महीने पहले उसने 17 वर्षीय लड़की का वीडियो बनाया और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने परिवार को भी धमकी दी।
थाना प्रभारी प्रवीन कुमार और उनकी टीम ने रामपुर अंडरपास के पास आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सीओ ने बताया कि मामले की आगे जांच जारी है।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin