Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़-मोदीनगर रोड का चौड़ीकरण जल्द, 23.50 करोड़ की लागत


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

जिले की हापुड़-मोदीनगर सड़क का चौड़ीकरण जल्द शुरू होने वाला है। शासन से मंजूरी मिल चुकी है, जबकि बजट आवंटन का इंतजार अभी बाकी है। हापुड़ से किल्होड़ा गांव तक लगभग 9.4 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण लगभग 23.50 करोड़ रुपये में होगा। किल्होड़ा से मोदीनगर तक का चौड़ीकरण गाजियाबाद के लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है।

गाजियाबाद जिले के लिए पहले ही 3.79 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की जा चुकी है। हापुड़ के लोक निर्माण विभाग ने हापुड़ से किल्होड़ा तक मार्ग चौड़ीकरण के लिए 23.50 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसे स्वीकृति मिल गई है। बजट अभी जारी नहीं हुआ है।

मार्ग चौड़ीकरण के लिए ऊर्जा निगम और वन विभाग से प्रस्ताव भी तैयार कर लिए गए हैं। ऊर्जा निगम ने आठ किलोमीटर लंबी विद्युत लाइनों को हटाने और लगभग 150 खंभे स्थानांतरित करने के लिए 7.85 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पेश किए हैं। वन विभाग ने 124 पेड़ों की कटाई के लिए 33 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा है।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पहले चरण में विद्युत खंभे, तार और पेड़ों को हटाकर सड़क चौड़ीकरण की तैयारी की जाएगी। गाजियाबाद से धनराशि जारी होने के बाद हापुड़ जनपद के लिए भी राशि जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि दोनों जिलों में सड़क निर्माण एक साथ चल सके।