HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने जिले को लगभग 2.47 लाख ऐसे मतदाताओं का विवरण भेजा है, जिनके नाम दो या अधिक स्थानों पर दर्ज होने की संभावना है। इन सभी प्रविष्टियों की जांच अब विकास खंड स्तर की बजाय जनपद स्तर से कराई जाएगी।
जांच की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम पंचायतों के बूथ लेवल अधिकारियों, पर्यवेक्षकों और ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को सौंपी गई है। यह सत्यापन प्रक्रिया 24 जनवरी तक पूरी की जानी है। अतिरिक्त जांच कार्य के कारण पंचायत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 28 मार्च को किया जाएगा।
इससे पहले भी आयोग की ओर से जिले को करीब 1.69 लाख संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची भेजी गई थी। लगभग तीन महीने चली जांच के बाद 44,692 नाम दोहराव के पाए जाने पर मतदाता सूची से हटाए गए थे। इसके बाद करीब 7.57 लाख मतदाताओं की प्रारंभिक सूची जारी कर दावे और आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। बावजूद इसके आयोग ने दोबारा बड़ी संख्या में संभावित डुप्लीकेट नामों की सूची भेजी है।
पिछली बार यह प्रक्रिया ब्लॉक स्तर पर कराई गई थी, जबकि इस बार जनपद स्तर पर निगरानी रखकर सत्यापन कराया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गौतम के अनुसार, जांच के बाद जो मतदाता अपने वास्तविक निवास पर पाए जाएंगे, उनके नाम सूची में बने रहेंगे, जबकि अपात्र पाए जाने पर नाम हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जिले की सभी 272 ग्राम पंचायतों में यह अभियान चलाया जाएगा, ताकि अंतिम सूची प्रकाशित होने से पहले नामावली पूरी तरह साफ और त्रुटिरहित हो सके।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin