Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

मतदाता सूची अद्यतन अभियान के तहत बूथों पर हुआ सार्वजनिक पाठ


HALCHAL INDIA NEWS

पिलखुवा। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार रविवार को क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची को सार्वजनिक रूप से पढ़कर सुनाया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी दिव्यांशी सिंह ने विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर मतदाता सूची से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

उप जिलाधिकारी एवं निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी मनोज कुमार के आदेश के क्रम में सभी बूथ लेवल अधिकारी और पर्यवेक्षक अपने-अपने केंद्रों पर उपस्थित रहे। पंचायत भवन, ग्राम सभागार, सरकारी विद्यालयों तथा नगर क्षेत्र के वार्डों में बैठकें आयोजित कर निर्वाचक नामावली का वाचन किया गया।

इस दौरान नागरिकों को सूची में नाम जांचने के लिए प्रेरित किया गया। जिन पात्र मतदाताओं के नाम सूची में शामिल नहीं पाए गए, उनसे फॉर्म-6 भरवाया गया। वहीं मृत मतदाताओं, स्थान परिवर्तन कर चुके अथवा दोहरे नाम दर्ज होने की स्थिति में फॉर्म-7 तथा नाम, पता या अन्य विवरण में सुधार के लिए फॉर्म-8 भरने की प्रक्रिया अपनाई गई।

प्राप्त सभी आवेदनों का विवरण सुरक्षित रखते हुए बीएलओ एप के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज किया गया। शहर स्थित आरआर इंटर कॉलेज में सुपरवाइजर सुशील तोमर ने मतदाताओं को सूची पढ़कर सुनाते हुए आवश्यक जानकारी दी।