Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

कड़ाके की ठंड में अलाव बना सहारा, कोयला और लकड़ी की मांग बढ़ी


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

जिले में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। तापमान में आई गिरावट के चलते लोगों ने ठंड से बचाव के उपाय तेज कर दिए हैं। गर्म कपड़ों के साथ-साथ अब कोयला और लकड़ी की खरीदारी भी तेजी से बढ़ने लगी है।

सर्द मौसम में घरों, दुकानों और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने का चलन बढ़ जाता है। इसी वजह से लकड़ी और कोयले की खपत में इजाफा हो रहा है। गढ़ रोड, पक्का बाग और आसपास के इलाकों में स्थित दुकानों पर इन दिनों ग्राहकों की संख्या अधिक दिखाई दे रही है।

गढ़ रोड पर कोयले का व्यवसाय करने वाले गजेंद्र सिंह नंदा के अनुसार, सर्दी के दिनों में अलाव के इस्तेमाल से लकड़ी और कोयले की मांग सामान्य से कहीं ज्यादा हो जाती है। फिलहाल लकड़ी का कोयला लगभग 40 रुपये प्रति किलो और लकड़ी करीब 9 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है। मांग बढ़ने के बावजूद कीमतों में अभी कोई खास बदलाव नहीं किया गया है।

व्यापारियों का मानना है कि यदि ठंड का असर इसी तरह बना रहा, तो आने वाले दिनों में भी लकड़ी और कोयले की बिक्री में बढ़ोतरी जारी रह सकती है।