Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पिलखुवा में साइबर ठगी, सीए के खाते से 6.34 लाख रुपये चोरी


HALCHAL INDIA NEWS

पिलखुवा। पिलखुवा निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) जितेंद्र कुमार के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 6.34 लाख रुपये निकाल लिए। खाते में अब केवल 27 रुपये ही बचे हैं।

जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनका खाता एचडीएफसी बैंक में है। सोमवार सुबह उन्हें खाते में 3.24 लाख रुपये जमा होने का संदेश मिला, लेकिन बाद में पता चला कि यह जोंबो लोन के जरिए भेजी गई राशि थी। कुछ मिनटों में खाते में फिर 60 हजार रुपये और जमा हो गए।

इसके पहले से उनके खाते में लगभग ढाई लाख रुपये मौजूद थे, लेकिन दोपहर करीब तीन बजे दो अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए कुल 6.34 लाख रुपये निकाल लिए गए – पहली ट्रांजैक्शन में पांच लाख और दूसरी में 1.34 लाख रुपये।

सीओ अनीता चौहान ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और साइबर ठगी के पीछे कौन है, इसे ट्रेस किया जा रहा है।