Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में किसानों की सब्सिडी घोटाले की जांच, अग्रवाल एजेंसी पर छापा


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

जिले की अग्रवाल एजेंसी पर बुधवार को जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) ने छापा मारा। एजेंसी पर आरोप है कि उसने किसानों के नाम पर उर्वरक बेचकर सब्सिडी का दुरुपयोग किया। छापेमारी के दौरान टीम ने सभी खरीद-बिक्री के बिलों और रिकॉर्ड का सत्यापन किया।

अग्रवाल एजेंसी, जो पक्का बाग में स्थित है और पेस्टीसाइड एवं उर्वरकों का व्यापार करती है, पर पहले भी 200 करोड़ रुपये के सब्सिडी घोटाले की शिकायत मिली थी। इस मामले में अब जांच अधिकारियों के हाथ में है।

एसआईबी के संयुक्त आयुक्त अजय प्रताप सिंह के निर्देश पर सहायक आयुक्त विपिन शुक्ला, सीटीओ सतीश तिवारी और आलोक राय ने एजेंसी में जाकर किसानों को की गई आपूर्ति और जिले के भीतर और बाहर सप्लाई की जाँच की। इसके अलावा, एनएफएसए पोर्टल पर अलग-अलग नामों से दर्ज जीएसटी फर्मों का भी निरीक्षण किया गया।

जाँच के दौरान देर शाम तक बिलों का अवलोकन किया गया और टीम ने वापस लौटने से पहले आवश्यक दस्तावेजों को संकलित किया। अधिकारियों ने बताया कि जांच जारी है और टीम भविष्य में फिर से जांच के लिए आ सकती है।

एसआईबी ने कहा कि अग्रवाल एजेंसी से संबंधित सभी दस्तावेजों की पूरी तरह से समीक्षा की जा रही है और विस्तृत रिपोर्ट तैयार होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

— अजय प्रताप सिंह, संयुक्त आयुक्त जीएसटी