Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हाफिजपुर: दो घरों से लाखों के गहने और नकदी चोरी, पुलिस जांच में जुटी


HALCHAL INDIA NEWS

हाफिजपुर। थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर में चोरों ने रात के समय दो घरों को निशाना बनाया और लाखों रुपये के गहने व नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घर के मालिक दिग्विजय सिंह उर्फ बिंटू चौधरी ने बताया कि वह मंगलवार को काम से बाहर गए थे। घर में उनके पुत्र रितिक, पुत्रवधू राशि और छोटे पुत्र रजत मौजूद थे। देर रात चोर दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए और दोनों कमरों की बाहर से कुंडी लगा दी।

चोरों ने घर की अलमारी और संदूक के ताले तोड़कर गहने और लगभग 15 हजार रुपये नकद चुरा लिए। इसके बाद वे करीब 500 मीटर दूर पड़ोसी हरपाल प्रजापति के घर भी गए और वहां से नकद व गहने ले गए।

सुबह चोरी का पता चलते ही परिवार ने डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी प्रवीन कुमार और उनकी टीम मौके पर पहुंचे और दोनों घरों की तलाशी ली। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा और जल्द ही चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा।