Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

घर से ही अलग होंगे सूखा और गीला कूड़ा, पालिका ने शुरू किया नया प्रबंध


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

अब नगर पालिका घरों और व्यवसायिक भवनों से निकलने वाले कचरे को सूखा और गीला अलग करके ही एकत्र करेगी। इसके लिए पालिका के कचरा उठाने वाले वाहनों के पीछे के हिस्से को दो भागों में बांटकर करीब 30 लाख रुपये की लागत से मॉडिफाई किया जाएगा।

सूखा कचरा सीधे एमआरएफ सेंटर भेजा जाएगा, जहां उसका निस्तारण कर खाद बनाने की प्रक्रिया पूरी होगी। पालिका का मानना है कि इससे न केवल कचरे का बेहतर प्रबंधन होगा, बल्कि आय में भी सुधार आएगा।

वर्तमान में शहर के लगभग 45 हजार आवासीय और व्यावसायिक भवनों से प्रतिदिन करीब 110 टन कचरा निकलता है। पालिका अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि डोर-टू-डोर कलेक्शन वाले वाहनों को इस नई व्यवस्था के अनुसार दो हिस्सों में बांटा जाएगा ताकि सूखा और गीला कचरा अलग-अलग संग्रहित किया जा सके।