Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

ब्रजनाथपुर चीनी मिल की टरबाइन खराब, पेराई सत्र दो सप्ताह से रुका


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

ब्रजनाथपुर चीनी मिल की टरबाइन में तकनीकी खराबी के कारण पिछले दो सप्ताह से पेराई बंद है। इस दौरान मिल में आने वाले गन्ने को फिलहाल सिंभावली मिल में भेजा जा रहा है। मिल प्रबंधन के अनुसार ब्रजनाथपुर मिल को पूरी तरह चालू होने में लगभग पांच से सात दिन और लग सकते हैं।

जिले में इस साल 39,847 हेक्टेयर क्षेत्र में गन्ने की खेती हुई है और किसान मुख्य रूप से ब्रजनाथपुर और सिंभावली मिल पर निर्भर हैं। गन्ना कटाई शुरू होने के बावजूद ब्रजनाथपुर मिल की समस्या से पेराई प्रभावित हुई है। जिले में अब केवल सिंभावली मिल काम कर रही है, लेकिन मिल अधिकारियों का कहना है कि वहां दो टरबाइन हैं, इसलिए गन्ना सप्लाई में कोई बाधा नहीं आएगी।

इस पेराई सत्र के शुरू होने के दो महीने बीत जाने के बावजूद दोनों मिलों ने नया भुगतान शुरू नहीं किया है। पिछले साल का भुगतान भी पूरी तरह से नहीं किया गया है और मिलों पर करीब 100 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है।

जिला गन्ना अधिकारी बीके पटेल ने बताया कि ब्रजनाथपुर मिल की मरम्मत कार्य प्रगति पर है और पांच से सात दिन में पेराई फिर से शुरू हो जाएगी। किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन प्रयासरत है।