HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
ठंड बढ़ने के साथ ही खांसी और जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। रविवार को जिले के जन आरोग्य मेलों में 762 से अधिक लोग इन बीमारियों के लिए पहुंचे। कुछ मरीजों को अस्थमा की समस्या भी थी, जबकि कुछ ऐसे थे जिन्हें दवा लेने के बावजूद दस दिन से खांसी बनी हुई थी।
जिले में 19 स्थानों पर मेलों का आयोजन किया गया। सर्दी अधिक होने के कारण शुरुआत में मरीज कम पहुंचे, लेकिन दोपहर में धूप निकलने पर लोगों ने इलाज के लिए अस्पतालों का रुख किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील त्यागी के अनुसार ओपीडी में खांसी और जुकाम के मामले सबसे अधिक थे।
अस्थमा से पीड़ित मरीजों को इंहेलर थेरेपी के साथ विशेष देखभाल दी गई। बच्चों में भी अस्थमा और खांसी के लक्षण पाए गए, उन्हें कोहरा और धूल से बचाव की सलाह दी गई।
इसके अलावा वायरल बुखार, चर्म रोग, नेत्र रोग और हड्डी दर्द से पीड़ित करीब 340 मरीज पहुंचे। नेत्र रोगियों को जिला अस्पताल भेजा गया और बुखार वाले 20 मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए। रक्तचाप और मधुमेह से पीड़ित 30 मरीजों की दवाएं भी मेलों में वितरित की गईं।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin