गढ़मुक्तेश्वर। मेरठ रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड के बाहर निजी बसों का खुला कब्जा यात्रियों और सरकारी व्यवस्था दोनों के लिए चिंता का विषय बन गया है। रविवार शाम बस स्टैंड परिसर और आसपास कोई रोडवेज बस नहीं दिखाई दी, जबकि दर्जनों यात्री सरकारी बस का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच एक निजी बस मौके पर आई और यात्रियों को लेकर रवाना हो गई। इस कारण यात्रियों को निजी बसों का सहारा लेना पड़ा और सरकारी राजस्व को नुकसान हुआ।
परिवहन निगम की नियमावली के मुताबिक बस स्टैंड के आसपास निजी बस या टैक्सी स्टैंड नहीं चलाया जा सकता, लेकिन इसके बावजूद निजी बसें स्टैंड के सामने खुलेआम चल रही हैं।
स्थानीय समाजिक संगठनों और दुकानदारों ने इस स्थिति की आलोचना की है। उनका कहना है कि निजी बसें सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़ी होने के कारण ट्रैफिक जाम बढ़ता है और ग्राहकों को दुकान तक पहुंचने में दिक्कत होती है।
यात्री और क्षेत्रीय लोग परिवहन विभाग से मांग कर रहे हैं कि स्टैंड के सामने निजी बसों पर सख्त कार्रवाई की जाए और सरकारी बसों की नियमित सेवा सुनिश्चित की जाए। एआरएम हेमंत मिश्रा ने बताया कि पहले भी कई बार अभियान चलाए गए हैं और भविष्य में भी टीम के साथ मिलकर कार्रवाई की जाएगी।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin