Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, कई बच्चे घायल, सभी सुरक्षित


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़ जिले में मंगलवार सुबह एक स्कूल बस दुर्घटना का शिकार हो गई। सरस्वती बाल मंदिर की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी रास्ते में एक मोड़ पर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बस सड़क के किनारे पलट गई। बस में सवार बच्चों में से करीब आधा दर्जन को चोटें आई हैं।

हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बच्चों की आवाजें सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सकों के अनुसार सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और अधिकांश को हल्की चोटें आई हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त बस को हटवाकर यातायात सामान्य कराया गया। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बस के मोड़ पर अनियंत्रित होने की बात सामने आई है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और चालक से पूछताछ की जा रही है। लापरवाही पाए जाने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।