Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पड़ रहे चक्कर

HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

जिले के गांवों को मॉडल ग्राम बनाने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन असली हालात इन दावों की पोल खोल रहे हैं। कई जगह सड़क किनारे कूड़े के ढेर और खराब जल निकासी के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जब लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पंचायत सचिवालय या जन सेवा केंद्र पहुंचते हैं, तो अक्सर ताले लगे मिलते हैं। इससे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को तहसील, कलक्ट्रेट और अन्य सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

डीपीआरओ शिव बिहारी शुक्ला ने बताया कि पंचायत घर रोज खुले रहते हैं। यदि कहीं लापरवाही पाई जाती है, तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कूड़े के निस्तारण के लिए केंद्र बनाए जा रहे हैं और इन्हें जल्द चालू किया जाएगा।