Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सर्दियों में गेंदा और रंग-बिरंगे फूलों के पौधों की बढ़ी मांग

HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

सर्दी का मौसम आते ही घर, आंगन और बालकनी को सजाने के लिए लोग फूलों के पौधे खरीदने लगे हैं। खासतौर पर गेंदा, डहेलिया, पेटुनिया, कैंडोला, सनेरिया और पेजी जैसी प्रजातियों की मांग बढ़ गई है। ठंड में फूल लंबे समय तक खिलते हैं, जिससे घर में सुगंध बनी रहती है।

फूलों के पौधे सर्दियों में आसानी से उग जाते हैं और उनकी देखभाल भी सरल होती है। इस मौसम में पौधों को कम पानी की जरूरत होती है और वे लंबे समय तक स्वस्थ रहते हैं। यही कारण है कि लोग सर्दियों में सजावट और सुगंध के लिए पौधे खरीदने को प्राथमिकता देते हैं।

शहर की दिल्ली रोड और मेरठ रोड की नर्सरियों में इस समय ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। मेरठ रोड स्थित रितिका नर्सरी के संचालक असलम के अनुसार, गेंदा के पौधों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। सर्दियों में फूलों के पौधों की बिक्री गर्मियों की तुलना में अधिक रहती है, जिससे व्यापारियों का कारोबार भी बढ़ जाता है।

सर्दियों में फूल लंबे समय तक खिलते हैं और पौधों की गुणवत्ता भी बनी रहती है। यहां पौधों की कीमत 30 रुपये से 100 रुपये तक रखी गई है।