Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों का होगा निरीक्षण, कमियां जल्द दूर की जाएंगी


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए कुल 40 केंद्र बनाए गए हैं। छात्रों को परीक्षा के दौरान किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए इन केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया जाएगा।

जिला स्तरीय टीम केंद्रों का दौरा कर सभी बुनियादी सुविधाओं की जांच करेगी। निरीक्षण के दौरान कक्षों की संख्या, बैठने की व्यवस्था, प्रकाश और वेंटिलेशन, शौचालय, पेयजल, बिजली आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी और स्ट्रांग रूम जैसी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ यह भी देखा जाएगा कि केंद्र यूपी बोर्ड की निर्देशिका के अनुसार तैयार हैं या नहीं।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. श्वेता पूठिया ने बताया कि टीम अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण करेगी। जहां भी कोई कमी पाएगी, वहां तुरंत सुधार करवाया जाएगा।

डॉ. पूठिया ने कहा कि यह प्रक्रिया सिर्फ औपचारिकता नहीं है, बल्कि परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और नकलरहित ढंग से कराने के लिए जरूरी है। निरीक्षण पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा ताकि छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।