HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
मेरठ रोड के आवास विकास कॉलोनी की एक महिला साइबर अपराधियों के झांसे में आ गई। ठगों ने गैस बिल जमा करने का बहाना बनाकर महिला के मोबाइल में एप डाउनलोड कराया और उसके बैंक खाते से चार अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 7,58,561 रुपये निकाल लिए।
पीड़िता के अनुसार, उसे व्हाट्सएप पर एक नंबर से कॉल आई, जिसमें व्यक्ति ने खुद को आईजीएल गैस कंपनी का कर्मचारी बताया। उसने 12 रुपये के बिल का भुगतान करने को कहा और एप डाउनलोड करने के लिए लिंक भेजा। एप इंस्टॉल करने के बाद आरोपी ने लगातार चार बार खाते से राशि निकाल ली।
महिला ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एसपी के निर्देश पर साइबर क्राइम थाना ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस और साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने लोगों को चेताया है कि किसी को भी ओटीपी या बैंक डिटेल साझा न करें और किसी संदिग्ध लिंक या एप को डाउनलोड करने से बचें।
.jpg)


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin