HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में सोमवार को प्री-बोर्ड परीक्षाओं का समापन हो रहा है। इसी सप्ताह इन परीक्षाओं के नतीजे भी जारी किए जाने की संभावना है। दो फरवरी से शुरू होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं और परीक्षक नियुक्त किए जा रहे हैं।
यूपी बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी और इसका कार्यक्रम पहले ही घोषित किया जा चुका है। प्री-बोर्ड परीक्षा छात्रों को अभ्यास और तैयारी का अवसर प्रदान करती है। अधिकांश स्कूल पिछले वर्ष के रिजर्व पेपरों के आधार पर प्री-बोर्ड आयोजित कर रहे हैं। 19 फरवरी तक सभी प्री-बोर्ड परीक्षाएं पूरी हो जाएंगी।
बोर्ड परीक्षा के छात्रों को अब स्कूल नियमित रूप से आने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि उनका पाठ्यक्रम पूरा हो चुका है। शिक्षक अब घर पर अध्ययन करने और अभ्यास पर ध्यान देने की सलाह दे रहे हैं। प्रयोगात्मक परीक्षाएं दो से नौ फरवरी तक आयोजित होंगी, और अंक छात्रों की प्रैक्टिकल फाइल और प्रयोग के आधार पर दिए जाएंगे।
स्कूलों ने सभी लैब तैयार कर ली हैं, और परीक्षकों की नियुक्ति का कार्य भी अंतिम चरण में है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. श्वेता पूठिया ने बताया कि सभी प्रधानाचार्यों को परीक्षाओं के संचालन और तैयारी संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश पहले ही दे दिए गए हैं।
.jpg)



.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin