Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पिलखुवा के अनवरपुर गांव में जलभराव और जर्जर सार्वजनिक सुविधाएं


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़/पिलखुवा/गढ़मुक्तेश्वर। पिलखुवा के अनवरपुर गांव में बारिश के मौसम में सड़कों पर पानी जमा होने की समस्या आम हो गई है। गांव में तालाबों की सफाई न होने और जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण जलभराव बढ़ता जा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक भवन और सार्वजनिक शौचालय भी काफी जर्जर हो चुके हैं, जिससे गांव में स्वच्छता और जीवन स्तर प्रभावित हो रहा है। इसके बावजूद विकास के नाम पर सालाना बजट मिलने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हो पाया।

डीपीआरओ शिव बिहारी शुक्ला ने कहा कि खंड विकास अधिकारियों को गांव भेजकर समस्या का समाधान कराया जाएगा। साथ ही, विकास कार्यों में गड़बड़ी मिलने पर जांच और कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।