Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सर्दियों में बढ़ता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, उच्च रक्तचाप को करें गंभीरता से


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

ठंड के मौसम में उच्च रक्तचाप के कारण ब्रेन स्ट्रोक के मामले बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हर दिन दो से तीन मरीज इसी समस्या के कारण उपचार के लिए आते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अधिकतर लोग उच्च रक्तचाप को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे समय पर इलाज न होने पर यह जानलेवा साबित हो सकता है।

हापुड़ सीएचसी के न्यूरो-साइकेट्री प्रशिक्षक डॉ. अशरफ अली ने बताया कि सर्दियों में खून अधिक गाढ़ा हो जाता है, जिससे हृदयघात और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। रक्तचाप अचानक बढ़ने से दिमाग की नस फट सकती है।

डॉ. अली ने कहा कि नियमित रूप से रक्तचाप की जांच जरूरी है। यदि रक्तचाप 180 से अधिक हो, तो तुरंत गंभीर सावधानी बरतें। इसके अलावा बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज, धूम्रपान और शराब का सेवन भी दिमाग के लिए हानिकारक हैं। उन्होंने चेताया कि यह रोग पहले केवल बुजुर्गों में देखा जाता था, लेकिन पिछले चार-पाँच वर्षों में युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।