Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

करीमपुर में बीएलओ की लापरवाही से 100 मतदाता सूची से कटे


HALCHAL INDIA NEWS

ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की, जांच के आदेश जारी

हापुड़। 

गढ़मुक्तेश्वर के करीमपुर गांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भरे गए मतदाता फॉर्मों के जमा न होने से करीब 100 ग्रामीणों के नाम अनंतिम मतदाता सूची से गायब हो गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ब्लॉक स्तर अधिकारी (बीएलओ) भारत भूषण ने उनके फॉर्म जमा नहीं किए।

शुक्रवार को प्रभावित ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम अभिषेक पांडेय से शिकायत की। डीएम ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि कुल 161 फॉर्म भरे गए थे, लेकिन करीब 100 फॉर्म जमा नहीं हुए। कुछ फॉर्मों के साथ कथित तौर पर गलत रिपोर्ट लगाकर नाम काटे गए। ग्रामीणों ने इसे बीएलओ की व्यक्तिगत रंजिश भी बताया।

शिकायत में उन्होंने दोनों प्रकार की सूची डीएम को सौंपकर बीएलओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अपने मताधिकार की सुरक्षा की मांग की। उनका कहना है कि पहले गढ़ तहसील के अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई।

बीएलओ भारत भूषण ने इस पर कहा कि शुक्रवार को कई फॉर्म उपजिलाधिकारी को सौंप दिए गए हैं और शेष फॉर्म जल्द जमा करा दिए जाएंगे।