Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

जिले के चार गांवों में मिनी स्टेडियम का निर्माण, लागत 10 करोड़ रुपये

HALCHAL INDIA NEWS

योजना से ग्रामीण युवाओं को खेलों में बढ़ावा मिलेगा

हापुड़। 

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के तहत जिले के चार गांवों—घुंघराला, धौलाना, भदस्याना और शेखपुर खिचरा—में मिनी स्टेडियम बनाए जाएंगे। इन स्टेडियमों के निर्माण के लिए करीब 10 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए इसी माह लखनऊ में प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित होगी।

जिला युवा कल्याण विभाग के अनुसार इन स्टेडियमों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र के युवा संरचित मैदान में खेलों का अभ्यास कर सकेंगे और प्रतियोगिताओं के लिए बेहतर तैयारी कर पाएंगे। अभी ब्लॉक स्तर पर खेलों की सुविधाओं की कमी बनी हुई है, जबकि बाबूगढ़ में जिला स्तरीय स्टेडियम का निर्माण चल रहा है।

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के तहत शहर और गांवों में एक करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले अन्य निर्माण कार्य भी किए जाएंगे। इनमें स्टेडियम के अलावा इंटर कॉलेज, सीएचसी, ऑडिटोरियम और बरात घर जैसे निर्माण शामिल हैं। कुल अनुमानित राशि लगभग 66.83 करोड़ रुपये है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता मंदार ने बताया कि प्रस्तावित स्टेडियमों से ग्रामीण युवाओं को खेलों में भाग लेने और अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा।