Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सिंभावली क्षेत्र के खुडलिया गांव में हुआ हादसा


HALCHAL INDIA NEWS

सिंभावली। पुराने नेशनल हाईवे से सटे खुडलिया गांव में शुक्रवार को एक हृदयविदारक दुर्घटना हो गई। घर के बाहर खेल रहा एक मासूम बच्चा लकड़ी से भरे कैंटर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी जान चली गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।

गांव निवासी पिताबर का करीब डेढ़ वर्षीय पुत्र रोहन अपने घर के पास खेल रहा था। उसी दौरान सामने स्थित ट्रक यार्ड के पास एक धर्म कांटे पर लकड़ियों से लदे कैंटर का वजन किया जा रहा था। वजन तय सीमा से अधिक निकलने पर चालक वाहन को पीछे की ओर ले जाकर लकड़ी उतारने लगा।

इसी दौरान पीछे हटते कैंटर के नीचे बच्चा आ गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजन और ग्रामीण बच्चे को तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कैंटर चालक के साथ कोई हेल्पर मौजूद नहीं था, जो पीछे हटते समय संकेत दे सके। ग्रामीणों का कहना है कि वाहन ओवरलोड था और लकड़ी ठीक से बंधी नहीं थी, जिससे चालक संतुलन नहीं बना सका। ओवरलोडिंग के कारण ब्रेक भी सही तरीके से काम नहीं कर पाए।

हादसे के बाद कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया, लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ओवरलोड वाहनों पर सख्ती की जाए और धर्म कांटों व ट्रक यार्ड के आसपास अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए।

बच्चे के पिता की शिकायत पर कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है। क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया कि ओवरलोडिंग के खिलाफ नियमित रूप से अभियान चलाए जाते हैं और इस मामले में भी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।