Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

रोडवेज डिपो में चालकों की कमी, संविदा पर होगी नियुक्ति


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

हापुड़ रोडवेज डिपो से कई प्रमुख और स्थानीय रूटों पर बस सेवाएं संचालित की जा रही हैं, लेकिन चालकों की कमी के चलते बस संचालन पर असर पड़ रहा है। डिपो से लखनऊ, बरेली, सीतापुर, दिल्ली, नोएडा, किठौर और मोदीनगर जैसे मार्गों पर कुल 139 बसें चलती हैं, जिनमें से रोजाना कई बसें चालक न होने के कारण नहीं चल पा रही हैं।

डिपो में लगभग 30 चालकों की कमी के कारण प्रतिदिन करीब 20 बस सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए परिवहन निगम ने इस कमी को दूर करने के लिए संविदा आधार पर चालकों की भर्ती करने का निर्णय लिया है।

इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 23 वर्ष छह माह होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास भारी वाहन चलाने का वैध लाइसेंस और कम से कम दो वर्षों का ड्राइविंग अनुभव होना अनिवार्य होगा। इच्छुक उम्मीदवार हापुड़ रोडवेज डिपो में जाकर आवेदन कर सकते हैं।