HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
रेलवे प्रशासन ने शुक्रवार को टिकट जांच को लेकर व्यापक अभियान चलाया। विभिन्न यात्री ट्रेनों में की गई इस कार्रवाई के दौरान 107 यात्रियों को बिना वैध टिकट के यात्रा करते हुए पकड़ा गया। इन यात्रियों से किराया और अर्थदंड मिलाकर करीब 46 हजार रुपये की राशि वसूल की गई।
मुख्य टिकट निरीक्षक विनीत शर्मा के निर्देशन में मेरठ-खुर्जा पैसेंजर, शटल पैसेंजर, मसूरी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, पूर्णागिरी जनशताब्दी, सिद्धबली जनशताब्दी, आला हजरत एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस में टिकटों की सघन जांच की गई।
कार्रवाई के दौरान बिना टिकट पाए गए यात्रियों से 18,970 रुपये किराया और 26,750 रुपये जुर्माना वसूला गया। अचानक हुई जांच से कई ट्रेनों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पूरे अभियान के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी मौजूद रहे, जिससे व्यवस्था बनी रही।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin