HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी 20 फरवरी को तय थी, लेकिन एक युवक की धमकी के चलते दूल्हे पक्ष ने बारात लाने से मना कर दिया। आरोप है कि युवक ने युवती की तस्वीरें वायरल कर दीं, जिससे शादी टूट गई। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।
पीड़िता के अनुसार, करीब एक वर्ष पहले उसके पिता ने उसका रिश्ता बागपत जिले के एक गांव निवासी युवक से तय किया था। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई और मुलाकातें भी होने लगीं। इसी बीच युवक ने युवती की कुछ तस्वीरें अपने पास रख लीं। बाद में उसने शादी से इनकार कर रिश्ता तोड़ दिया।
इसके बाद परिजनों ने मेरठ जिले के एक गांव निवासी युवक से उसका रिश्ता तय किया। 20 फरवरी को शादी की तारीख निर्धारित थी। आरोप है कि पहले रिश्ते वाले युवक ने युवती की तस्वीरें उसके होने वाले पति को भेज दीं और शादी करने पर जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, आरोपी ने 50 हजार रुपये की मांग भी की।
इन घटनाओं के बाद मंगेतर ने भी शादी से इंकार कर दिया। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin