Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में दसवीं और 12वीं की प्री-बोर्ड शुरू


HALCHAL INDIA NEWS

छात्रों ने बोर्ड पैटर्न के अनुसार परीक्षा दी, सहज अनुभव मिला

हापुड़। 

शहर के स्कूलों में मंगलवार से दसवीं और 12वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। परीक्षाएं बोर्ड के पैटर्न के अनुसार आयोजित की गईं, और छात्रों ने पूरी तैयारी के साथ पेपर हल किया। परीक्षा केंद्र से बाहर आए छात्रों ने इसे आसान बताया और आत्मविश्वास बढ़ने की बात कही।

उत्तर प्रदेश बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं 18 फरवरी से होंगी, जबकि फरवरी के पहले सप्ताह में प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित होंगी। जिले में प्री-बोर्ड परीक्षा 6 जनवरी से 19 जनवरी तक चलेंगी।

पहले दिन दसवीं के छात्रों ने हिंदी और 12वीं के छात्रों ने नागरिक शास्त्र का पेपर दिया। दोनों कक्षाओं की परीक्षा तीन घंटे की थी। छात्र राहुल, संदीप, सुरेश और अंकित ने बताया कि पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्न आए और बोर्ड परीक्षा का अनुभव हुआ।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. श्वेता पूठिया ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षाएं 19 जनवरी तक पूरी होंगी।