HALCHAL INDIA NEWS
अमृत योजना 2.0 के प्रथम चरण से 1.50 लाख घरों तक पानी पहुंचेगा
हापुड़।
शहर के डेढ़ लाख घरों में पानी की समस्या दूर करने के लिए शासन ने अमृत योजना 2.0 के प्रथम चरण को मंजूरी दे दी है। योजना के तहत शहर के 120 मोहल्लों में 253 किलोमीटर लंबी नई पेयजल लाइन, पांच ओवरहेड टैंक, नलकूप और अन्य आवश्यक कार्य किए जाएंगे।
अधिशासी अभियंता अमीरुल हसन ने बताया कि शासन की मंजूरी मिलने के बाद टेंडर और अन्य प्रक्रियाएं तेज कर दी गई हैं। वर्तमान में शहर की पेयजल लाइन लगभग 30 साल पुरानी है। उस समय शहर में लगभग 10 हजार घर थे, जो अब बढ़कर करीब 45 हजार हो चुके हैं।
पहले भी इस योजना के तहत कुछ हिस्सों में लाइन बिछाई गई थी, जैसे रामपुर रोड, रफीकनगर से तहसील चौपला और दिल्ली रोड पर अपना घर कॉलोनी में करीब 47 करोड़ रुपये की लाइन डाली गई थी। अब योजना को पूरी गति दी जा रही है।
ओवरहेड टैंक और बूस्टर पंप
योजना में 25 मीटर ऊंचे पांच ओवरहेड टैंक बनाए जाएंगे। पानी का दबाव बढ़ाने के लिए इन टैंकों में बूस्टर पंप लगाए जाएंगे, जिससे चार मंजिला इमारतों तक पानी बिना सबमर्सिबल पंप के पहुंचेगा।
दो जनवरी को लखनऊ में हुई बैठक में प्रथम चरण के लिए स्वीकृति दी गई। योजना के तहत कुल 110 करोड़ रुपये से पेयजल लाइन, ओवरहेड टैंक और अन्य काम पूरे शहर में किए जाएंगे।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी और काम अगले कुछ महीनों में शुरू होगा।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin