HALCHAL INDIA NEWS
पिलखुवा। नगर पालिका द्वारा गृहकर और जलकर की वसूली को लेकर नई पहल की जा रही है। पालिका प्रशासन ने करदाताओं से बकाया राशि जमा कराने के लिए शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिससे राजस्व में वृद्धि की जा सके।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विभु बंसल ने बताया कि कर विभाग को निर्देशित किया गया है कि वह शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक कर वसूली सुनिश्चित करे। कर निर्धारण से जुड़े मामलों को देख रहीं अधिकारी ऋचा श्रीवास्तव ने कहा कि जिन नागरिकों पर गृहकर या जलकर लंबित है, उन्हें 31 मार्च 2026 तक भुगतान करना होगा। निर्धारित तिथि के बाद बकाया पर नियमानुसार अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin