Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पिलखुवा में झड़प, दो पक्षों के बीच चार लोग घायल


HALCHAL INDIA NEWS

पिलखुवा। गांव अहमदपुर में रविवार को दो पक्षों के बीच भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार, रवि कुमार अपने दोस्तों अंकित और रविंद्र के साथ टहल रहे थे, तभी कुछ लोग उन्हें चारों तरफ से घेरकर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने चाकू, लाठी-डंडे और तमंचे का इस्तेमाल किया। इस दौरान रवि कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अन्य दो साथी भी चोटिल हुए।

दूसरे पक्ष का आरोप है कि उनका परिवार खेत में था, तभी हमले में उनके पति गंभीर रूप से घायल हुए और उनकी 14 वर्षीय पुत्री के साथ भी छेड़छाड़ की कोशिश की गई।

सीओ अनिता चौहान ने बताया कि झड़प कहासुनी के कारण हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।