HALCHAL INDIA NEWS
गढ़मुक्तेश्वर। सोमवार को मोहल्ला राजीव नगर में एक युवक अचानक बंदरों के हमले का शिकार हो गया। हमले में उसके हाथ और बाजू पर गंभीर चोटें आईं।
मोहल्ला आदर्श नगर निवासी जावेद अली ने बताया कि वे कोतवाली के पास अपना क्लीनिक चलाते हैं और सुबह अपनी दुकान के बाहर धूप सेंक रहे थे। इसी दौरान तीन बंदर उनके पास आए और झपट्टा मारकर उन्हें घायल कर दिया।
शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तब जाकर बंदर वहां से भागे। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में पहले भी बंदरों के हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे खासकर बच्चे और बुजुर्ग परेशान हैं।
पालिका ईओ पवित्रा त्रिपाठी ने बताया कि हाल ही में करीब 400 बंदरों को पकड़कर हटा दिया गया है, फिर भी समस्या पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin