HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा और मूलनिवासी बहुजन समाज से जुड़े संगठनों ने ओडिशा के कटक में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की अनुमति रद्द किए जाने पर रोष जताया और एसडीएम ईला प्रकाश को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष विजयपाल सिंह जाटव के अनुसार, बामसेफ और राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ का 42वां संयुक्त राष्ट्रीय अधिवेशन तथा भारत मुक्ति मोर्चा का 15वां राष्ट्रीय अधिवेशन 26 से 30 दिसंबर 2025 तक बालियात्रा लोअर ग्राउंड, कटक में होना था। सभी प्रशासनिक और कानूनी अनुमति प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई थी।
अधिवेशन से ठीक पहले महानगर पुलिस प्रशासन और जिलाधिकारी ने अनुमति अचानक रद्द कर दी। संगठनों का आरोप है कि यह निर्णय आरएसएस और बीजेपी के दबाव में लिया गया और संविधान का उल्लंघन है।
संगठनों ने 15 जनवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन, 22 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर रैली और 22 फरवरी को नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय के सामने संविधान पर हमले के विरोध में राष्ट्रीय स्तर की महारैली आयोजित करने की योजना बनाई है। कार्यक्रम में मुकेश कुमार, संजय कुमार, मिथलेश, आदिल और कमल सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin