HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मनीषा अहलावत ने बुधवार को मेरठ रोड स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं पर होने वाले उत्पीड़न के मामलों में पुलिस की धीमी कार्रवाई पर नाराजगी जताई।
जनसुनवाई में आठ महिलाओं ने शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें दहेज उत्पीड़न, पारिवारिक विवाद, मारपीट और छेड़छाड़ जैसे मामले शामिल थे। मनीषा अहलावत ने संबंधित थानों के अधिकारियों को तुरंत उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।
बुलंदशहर रोड निवासी कशिश के दहेज और पारिवारिक उत्पीड़न के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि अगर महिलाएं ही एक-दूसरे का सहयोग नहीं करेंगी, तो पीड़ितों को न्याय मिलना कठिन हो जाएगा।
इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह और पॉश कमेटी के अध्यक्ष और सदस्य भी मौजूद रहे। साथ ही सीओ पिलखुवा अनीता चौहान, जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह, महिला थाना प्रभारी अरुणा राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु सिंह और अन्य अधिकारी और स्थानीय नेता भी उपस्थित थे।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin