Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

शीतलहर से जनजीवन प्रभावित, न्यूनतम तापमान दो डिग्री तक गिरा, कक्षा आठ तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर जारी है। बुधवार को न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे लोग ठिठुरते नजर आए। तेज हवा के कारण ठंड और बढ़ गई, और बच्चों को स्कूल आने में भी कठिनाई हुई।

ठंड की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय के आदेश पर बीएसए रितु तोमर ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मंगलवार की तुलना में एक डिग्री कम है। दिन भर आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के कारण लोगों को ठंड और अधिक महसूस हुई। शीतलहर का असर विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों पर पड़ा।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण आने वाले एक सप्ताह तक ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। फिलहाल जिले में सर्दी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है।

बीएसए ने कहा कि सभी स्कूल जिलाधिकारी के निर्देशानुसार इस अवधि में बंद रहेंगे और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।