HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
जिले में कैंसर के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हापुड़ सीएचसी की ओपीडी में बीते तीन दिनों में पांच नए कैंसर मरीज सामने आए हैं, जिनमें मुंह, गला और फेफड़ों के मरीज शामिल हैं। एक्सरे और सीटी स्कैन से इन मामलों की पुष्टि हुई है।
हापुड़ सीएचसी के फिजिशियन डॉ. अशरफ अली ने बताया कि पहले कैंसर के मरीज बहुत कम आते थे, लेकिन हाल के दिनों में उनकी संख्या बढ़ गई है। मरीज मुख्य रूप से गले में दर्द, थूक में खून और मुंह में जख्म जैसी शिकायतों के साथ आए।
उन्होंने बताया कि एक्सरे जांच से शुरुआती संदेह हो जाता है, जबकि सीटी स्कैन से कैंसर की पुष्टि सुनिश्चित की जाती है। तीन मरीजों को मुंह का कैंसर, एक को फेफड़ों का और एक को थायरॉइड (गले) का कैंसर पाया गया।
डॉ. अली ने कहा कि गले का कैंसर सबसे गंभीर था और उसे तुरंत उच्च स्तरीय चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराने के लिए रेफर किया गया है। परिवार को ऑपरेशन की आवश्यकता और प्रक्रिया की जानकारी दे दी गई है।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin