HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
दिल्ली रोड स्थित एसएसवी कॉलेज के पास 33 केवी लाइन के केबल बॉक्स में फाल्ट के कारण टाउन हॉल बिजलीघर मंगलवार रात से बंद रहा। इसका असर आठ हजार से अधिक घरों और आस-पास के मोहल्लों में देखने को मिला। फाल्ट को बुधवार सुबह लगभग 9 बजे ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल की गई।
बिजली विभाग के अनुसार, मंगलवार रात करीब साढ़े 12 बजे हाईटेंशन लाइन के केबल बॉक्स में खराबी आने से बिजलीघर पूरी तरह बंद हो गया। सर्द मौसम में तकनीशियनों ने फाल्ट की तलाश की और घंटों की मेहनत के बाद इसका पता लगाया। रात में फाल्ट को दुरुस्त नहीं किया जा सका, जिससे कई घरों में ठंड में बिजली के बिना ही रात गुजरनी पड़ी।
टाउन हॉल बिजलीघर से जुड़े प्रभावित मोहल्लों में शिवपुरी, प्रेमपुरा, रेलवे रोड, गोल मार्केट, कसेरठ बाजार, चंडी रोड, पक्का बाग, गढ़ रोड, कृष्णा गली, गांधी गंज, कोठीगेट बाजार और मंडी पाटिया शामिल हैं।
अधिशासी अभियंता अशीष कौशल ने बताया कि फाल्ट को दुरुस्त कर प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बहाल कर दी गई है।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin