Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

माघ मेले के दौरान नौचंदी एक्सप्रेस का संचालन कुछ तिथियों पर प्रभावित रहेगा


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़।

माघ मेले के चलते हापुड़ से प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन तक चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस की समय-सारिणी में बदलाव किया गया है। मेले के मुख्य स्नान दिनों पर भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रेन को प्रयागराज संगम से पहले ही रोक दिया जाएगा और वहीं से वापस सहारनपुर के लिए रवाना किया जाएगा।

सूचना के अनुसार, सहारनपुर से प्रयागराज संगम के लिए चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 12, 13, 14, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 30, 31 जनवरी और 1, 13, 14, 15 फरवरी को प्रयाग रेलवे स्टेशन तक जाएगी। वहीं प्रयागराज संगम से सहारनपुर जाने वाली ट्रेन 13, 14, 15, 17, 18, 19, 22, 23, 24, 31 जनवरी और 1, 2, 14, 15, 16 फरवरी को प्रयाग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।

मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि माघ मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजनेट किया गया है। उन्होंने कहा कि यात्री इस संशोधित समय-सारिणी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं।