Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पेंशन और एरियर न मिलने से नाराज सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पालिका ईओ का घेराव किया


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

नगर पालिका परिषद के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने गुरुवार को पेंशन वृद्धि और एरियर न मिलने के विरोध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) का घेराव किया।

कर्मचारियों ने कार्यालय के बाहर एकत्र होकर अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की। संघ के मंत्री कृष्ण अवतार गुप्ता और अध्यक्ष भोपाल सिंह ने बताया कि जनवरी 2016 से दिसंबर 2016 तक का एरियर अब तक भुगतान नहीं हुआ है। इसके कारण कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, 80 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों की पेंशन भी समय पर नहीं बढ़ाई गई, जिससे उनकी चिकित्सा और दैनिक जरूरतों में परेशानी हो रही है।

कर्मचारी संघ के पदाधिकारी और सदस्य कई बार नगर पालिका में अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं मिल सका।

अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि इस मामले का निपटारा जल्द ही किया जाएगा। इस दौरान संघ के जयपाल सिंह, सुरेंद्र शर्मा, कृष्ण गोपाल, अनिल कुमार, केशव कुमार और विजय पाल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।