HALCHAL INDIA NEWS
हाफिजपुर। थाना पुलिस ने गुरुवार देर शाम 20 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। पैर में गोली लगने के कारण आरोपी घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सीओ अनीता चौहान के अनुसार, हाफिजपुर थाना प्रभारी प्रवीन कुमार अपनी टीम के साथ रामपुर कट पर गश्त कर रहे थे, तभी एक संदिग्ध बाइक वहां से गुजरती दिखाई दी। पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे पकड़कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी की पहचान गौरव, निवासी ग्राम नाईपुरा, जनपद अमरोहा के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार, आरोपी बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र से गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित था। उसे पकड़ने के लिए 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी के कब्जे से एक बाइक, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि उसके खिलाफ लूट और अन्य गंभीर अपराधों से जुड़े करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin