Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

बुलंदशहर: जालसाज बीएसए और पीआरओ बनकर शिक्षिकाओं को कर रहे फोन कॉल


HALCHAL INDIA NEWS
        

बुलंदशहर। परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षिकाओं को जालसाज फोन कर परेशान कर रहे हैं। ये लोग खुद को बीएसए या पीआरओ बताकर उन्हें बर्खास्तगी और जांच का डर दिखा रहे हैं।

बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि शिक्षिकाओं से शिकायत मिली है कि यह गिरोह शासन स्तर का प्रभाव दिखाकर उन्हें डराने की कोशिश कर रहा है। जालसाज सीधे महिलाओं को लखनऊ स्थित निदेशालय तक बुलाने की धमकी भी दे रहे हैं। मुख्य शिकायतें सिकंदराबाद और शिकारपुर क्षेत्र की शिक्षिकाओं से मिली हैं।

डॉ. पांडेय ने साफ किया कि विभाग की ओर से किसी भी शिक्षिका को इस तरह के फोन नहीं किए जा रहे हैं। मामले की जानकारी साइबर सेल को दी गई है और एसएसपी को पत्र लिखकर इस पर कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने शिक्षिकाओं से कहा कि ऐसे फोन आने पर सतर्क रहें और तुरंत विभाग को सूचित करें। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इन जालसाजों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया जाएगा।