Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पांच करोड़ की लागत से जरोठी मार्ग के चौड़ीकरण की शुरुआत

HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़।

गढ़ रोड पर स्थित एनएच-9 से जरोठी को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग को चौड़ा करने का काम अब शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार को इस परियोजना का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक विजयपाल आढ़ती द्वारा किया गया। सड़क के विस्तार पर करीब पांच करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे इस मार्ग से कई गांवों और औद्योगिक इकाइयों का सीधा संपर्क है। वर्तमान में सड़क संकरी होने के कारण यातायात में परेशानी आती है। चौड़ीकरण के बाद मार्ग की चौड़ाई बढ़कर लगभग 5.5 मीटर हो जाएगी, जिससे भारी और हल्के वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सकेगी।

इस सड़क के विकसित होने से श्यामपुर, मलकपुर, दादयरा और कनिया समेत आसपास के क्षेत्रों की 12 हजार से अधिक आबादी को सुविधा मिलेगी। साथ ही जाम की समस्या से भी राहत मिलने की उम्मीद है।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि औद्योगिक गतिविधियों के चलते मार्ग पर वाहनों का दबाव अधिक रहता है और लंबे समय से स्थानीय लोग सड़क चौड़ीकरण की मांग कर रहे थे। कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।