Halchal india news
हापुड - थाना देहात क्षेत्र के इंदरगढ़ी फाटक के पास एक युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
मृतक की पहचान
मृतक की शिनाख्त शनि (26 वर्ष) पुत्र धर्मेंद्र, निवासी फूलगढ़ी, हापुड़ के रूप में हुई है। मृतक जाटव समुदाय से था। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
घटनास्थल पर मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार, युवक किसी काम से रेलवे ट्रैक के आसपास गया था। इसी दौरान मालगाड़ी वहां से गुजरी और शनि उसकी चपेट में आ गया। घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।
पुलिस की कार्यवाही
सूचना मिलते ही थाना देहात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
परिजनों में कोहराम
अचानक हुई इस घटना से मृतक के घर में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आस-पड़ोस के लोग भी घर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाने में लगे हैं।
0 comments:
Post a Comment