Random Posts

Saturday, August 23, 2025

बाइक के लेनदेन को लेकर युवक से मारपीट, सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज



HALCHAL INDIA NEWS

थाना देहात क्षेत्र में बाइक के लेनदेन को लेकर हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। पीड़ित युवक ने सात लोगों पर हमला कर बाइक व दस्तावेज जबरन छीनने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

23 हजार में हुआ था बाइक का सौदा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहल्ला तगासराग निवासी प्रदीप कुमार ने थाना देहात में तहरीर देकर बताया कि उसने 17 अक्टूबर 2024 को गंगापुरा निवासी राहुल से एग्रीमेंट के तहत बाइक ली थी। इस पर उसने राहुल को 23 हजार रुपये नकद दिए, और तय हुआ था कि 18 दिसंबर 2024 तक राहुल बाइक वापस ले जाएगा।

 


फोन कर बुलाया, फिर कर दी मारपीट

प्रदीप के मुताबिक, 22 अगस्त की शाम करीब सवा पांच बजे उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को राहुल से संबंधित बताते हुए कहा कि बाइक लेकर गंगापुरा आ जाओ, पैसे वापस करने हैं।

प्रदीप अपने मामा रामकुमार के साथ बाइक लेकर गंगापुरा पहुंचा, लेकिन वहां उसे हमले का शिकार होना पड़ा।

लात-घूंसे चलाए, बाइक और पेपर छीने

प्रदीप का आरोप है कि वहां पहुंचते ही राहुल, गौरव, कपिल, अनिल, भूरे, दीपांशु व अन्य कुछ अज्ञात लोगों ने उसे घेर लिया और लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। साथ ही उन्होंने बाइक और उससे संबंधित एग्रीमेंट के कागजात भी अपने कब्जे में ले लिए।

 


पुलिस ने सात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर राहुल, गौरव, कपिल, अनिल, भूरे, दीपांशु और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट, धमकी और छीना-झपटी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि "घटना की निष्पक्ष जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।"

लेनदेन बना विवाद की वजह, पीड़ित को न्याय की उम्मीद

स्थानीय लोगों का कहना है कि आपसी समझौते के आधार पर हुई लेनदेन की बात अगर समय पर सुलझा ली जाती तो यह नौबत नहीं आती। फिलहाल, पीड़ित ने पुलिस से निष्पक्ष जांच और न्याय की गुहार लगाई है।

 





0 comments:

Post a Comment