HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। जिले के अंत्योदय व पात्र गृहस्थी राशनकार्डधारकों को अक्तूबर माह का आवंटित खाद्यान्न एवं मक्का निशुल्क दिया जाएगा। जिला पूर्ति विभाग ने बताया कि यह वितरण 10 से 25 अक्तूबर के बीच संपन्न होगा।
जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा सिंह ने कहा कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से कराई जाएगी और लाभार्थियों को अपने-अपने निर्धारित उचित दर विक्रेता से राशन लेना होगा। जिले भर में कुल 65 उचित दर विक्रेता वितरण के लिए चिन्हित किए गए हैं।
वितरण व्यवस्था इस प्रकार है —
-
अंत्योदय कार्डधारक: प्रति कार्ड 14 किलो गेहूं, 16 किलो चावल और 5 किलो मक्का।
(हापुड़ ब्लॉक — 13 विक्रेता, सिंभावली ब्लॉक — 18, गढ़ ब्लॉक — 18, धौलाना — 16 विक्रेता) -
पात्र गृहस्थी कार्डधारक: प्रति यूनिट 12 किलो गेहूं तथा 3 किलो चावल प्राप्त होंगे।
पूर्ति विभाग ने लाभार्थियों से अपील की है कि वे वितरण अवधि के भीतर अपने कार्ड व पहचान-पत्र साथ लेकर निर्धारित दुकान पर समय से पहुंचें, ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो। साथ ही दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि राशन वितरण सुचारू और रिकॉर्ड के अनुसार करें।
Social Plugin