HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। पन्नापुरी इलाके में जन्मदिन मनाने के दौरान तलवार लहराने और आतिशबाजी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौ युवकों को हिरासत में लिया है।
घटना देहात थाना क्षेत्र की है। वायरल फुटेज में दिख रहा है कि एक गली में कुछ युवक अपने साथी का जन्मदिन मना रहे थे। जश्न के दौरान एक युवक ने तलवार से केक काटा और उसे हवा में उछालते हुए लहराया भी गया। वीडियो में आतिशबाजी करने की भी झलक मिलती है, जिसे देखकर स्थानीय लोग चिंतित हो गए और वीडियो इंटरनेट पर फैल गया।
देहात थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि जन्मदिन गोपाल नामक युवक का था और पास के ही कुछ युवक इसमें शामिल थे। वीडियो व सोशल मीडिया जांच के बाद मंगलवार को सभी आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया। पुलिस ने कहा कि सभी के खिलाफ उपयुक्त धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है।
थाना प्रभारी ने जनता से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर हथियार दिखाना और शोर-शराबा करने वाली गतिविधियाँ न सिर्फ कानून के खिलाफ हैं, बल्कि इससे नागरिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में लोगों की सूचनाएँ पुलिस के लिए मददगार रहती हैं और किसी भी संदिग्ध घटना की सूचना तुरंत दी जाए।
Social Plugin