HALCHAL INDI ANEWS
हापुड़। लखनऊ और मेरठ के बीच यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को इस हफ्ते थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे प्रशासन ने तकनीकी कारणों से राज्यरानी एक्सप्रेस के संचालन को दो दिन के लिए स्थगित कर दिया है।
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने जानकारी दी कि अमौसी स्टेशन (लखनऊ-कानपुर रेल खंड) पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। यह कार्य 6 से 13 अक्तूबर तक चलेगा। इसी के चलते कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है।
इस क्रम में,
-
22453 राज्यरानी एक्सप्रेस, जो लखनऊ से मेरठ जाती है, वह बुधवार को नहीं चलेगी।
-
वहीं 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस, जो मेरठ से लखनऊ जाती है, वह बृहस्पतिवार को रद्द रहेगी।
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर लें, जिससे किसी असुविधा से बचा जा सके।
रेल मंडल के अनुसार, जैसे ही अमौसी स्टेशन पर काम पूरा हो जाएगा, सभी ट्रेनों का संचालन पूर्ववत सामान्य कर दिया जाएगा।
Social Plugin