Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हेडलाइन — कचहरी परिसर में कूड़ा-खज़ाना, वकील और आगंतुकों में तनाव


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। कचहरी परिसर में कूड़ा निस्तारण व्यवस्था ठप होने से वकील और वादकारी बेहद परेशान हैं। परिसर में कई स्थानों पर कचरे के ढेर लगने से बदबू फैल रही है और रोज़ाना आने-जाने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

लाइनों में खड़े वकील व नागरिकों ने बताया कि अदालत परिसर में प्रतिदिन हज़ारों लोग आते-जाते हैं, बावजूद इसके साफ-सफाई की कोई ठोस व्यवस्था दिखाई नहीं देती। कुछ जगहों पर खुले में कूड़ा फेंका जा रहा है, जिससे मच्छर, गंदगी और दुर्गंध बढ़ गई है। अधिवक्ता डॉ. अनुज शर्मा व अंशुल गर्ग ने कहा, “यहां आने वाले लोगों की गृहस्थी और काम दोनों प्रभावित हो रहे हैं — पेपरवर्क और बहस के बीच पर्यावरण इतना अस्वच्छ होना ठीक नहीं।”

हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कंसल ने बताया कि समस्या की सूचना कई बार नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को दी जा चुकी है, पर अभी तक स्थायी समाधान नहीं मिला। कंसल ने कहा, “बार-बार कहने के बाद भी हालात जस के तस हैं — अगर सफाई ठिकाने न लगी तो हम और संगठित होकर आवाज उठाएंगे।”

नगर पालिका के कार्यपालक अधिकारी संजय मिश्रा ने मौके पर आश्वासन दिया और कहा, “कचहरी परिसर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। निस्तारण के लिए ठोस व्यवस्था और रोज़मर्रा की सफाई का समय तय कर दिया जाएगा — शीघ्र ही स्थिति सुधारे जाने का प्रयास रहेगा।”

स्थानीय वकीलों का कहना है कि अधिकारियों के आश्वासनों के बाद भी अगर धरातल पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे फिर से प्रदर्शन या लिखित नोटिस देने को विवश होंगे। क्षेत्रीय लोगों का तर्क है कि न्यायिक हलके की गरिमा बनाए रखने के लिए परिसर की नियमित सफाई अनिवार्य है।

— संवाददाता, हापुड़